खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के बेगमपुर गांव के युवाओं ने लिट्टी चोखा का भोज कर नववर्ष का उत्सव मनाया. बेगमपुर गांव के गोशाला प्रांगण में आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल युवाओं ने बताया कि आपसी सौहार्द, प्रेम व भाईचारा को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. युवाओं ने बताया कि लिट्टी चोखा तो एक बहाना है, असल में आज लोगों के बीच बढ़ती दूरी एवं भाईचारा में हो रही कमी का ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कुंदन कुमार कोमल ने किया. इस कार्यक्रम को लोगों ने खूब सराहा. मौके पर डॉ वंदना कुमारी, आशा देवी, अमित झा उर्फ लालबाबू, शिवकुमार झा छोटे, गोपाल कुमार झा, रामसेवक महतो, ललन कुमार, आशुतोष कुमार, देवरमण झा, कृष्ण कुमार झा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे. इसके अलावे पूरे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया गया.