नवनियोजित ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र का नहीं मिल रहा लंबित मानदेय। आवंटन के बावजूद पुराने दोनों कर्मियों का चार माह से लंबित है भुगतान। डीपीआरओ और डीएम से की अविलंब मानदेय भुगतान की मांग

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम कचहरियों के कामकाज में महती भूमिका निभाने वाले कर्मी नव नियोजित ग्राम कचहरी सचिव और न्याय-मित्र का विगत कई महिने से लंबित मानदेय का भुगतान नहीं होने से इनलोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि ग्राम कचहरी की सचिव और न्यायमित्र पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच एवं पंच सदस्यों के सहयोग से क्षेत्र में होने वाले छोटी विवादों को सुलझाकर थाने और न्यायालय में बढ़ते मुकदमे की सिलसिला को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, लेकिन इनलोगों का मानदेय एक तो काफी कम और उपर से लंबे समय तक लंबित रहने से तरह-तरह की समस्याओं से जुझने की विवशता है. विदित हो कि छौड़ाही प्रखंड में दस पंचायत में नौ ग्राम कचहरी सचिव हैं, जबकि शाहपुर पंचायत में सचिव प्रभार में हैं. वहीं सहुरी पंचायत में रिक्त चल रहे ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र अप्रैल से जून 2025 में नियोजित किये गये हैं. इसके साथ ही सिंहमा, शाहपुर, सांवत और नारायणपीपड़ को मिलाकर पांच नये न्यायमित्र का नियोजन में किया जा चुका है. कुल मिलाकर छौड़ाही प्रखंड के दस पंचायतों नवनियोजित सहित दस न्यायमित्र और नौ ग्राम कचहरी सचिव अब भी कार्यरत हैं.
एक नवनियोजित ग्राम कचहरी सचिव, पांच न्यायमित्र और पांच पुराने न्यायमित्र सचिव का मानदेय लंबित-
ग्राम कचहरी सचिव संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामचन्द्र राय और सचिव संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि सहुरी पंचायत की नवनियोजित ग्राम कचहरी सचिव का विगत नौ माह और सहुरी, सिंहमा, शाहपुर, सांवत एवं नारायणपीपड़ के न्यायमित्र का लगभग सात महिने तथा पुराने ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्र मालपुर, अमारी, ऐजनी, परोड़ा, एकम्बा पंचायत का चार महिने से मानदेय लंबित है. संघ के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में आवंटन प्राप्त है. मानदेय लंबित रहने के कारण इन नियोजित कर्मियों को विभिन्न आवश्यक समस्याओं से जुझने की विवशता और लाचारी है. उन्होंने बताया कि नवनियोजित सचिव और न्यायमित्र प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी छौड़ाही के यहां से सभी अनुपस्थिति विवरणी और पे-डिटेल्स जिला पंचायती राज पदाधिकारी के यहां भेजा चुका है, जबकि पुराने नियोजित सचिव न्यायमित्र का भी बचे हुए माह का अनुपस्थिति विवरणी जिला भेजा चुका है.
डीपीआरओ एवं डीएम बेगूसराय से मानदेय भुगतान के दिशा में की पहल करने की मांग:-
ग्राम कचहरी सचिव संघ के अध्यक्ष रामचन्द्र राय, सचिव संतोष कुमार ठाकुर, परोड़ा पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव रामनंदन यादव, सिंहमा की मणिमाला मिश्रा, अमारी की हीरा कुमारी, ऐजनी की कुमारी नुतन, नारायणपीपड़ के मुकेश कुमार, एकम्बा की रीता कुमारी, सहुरी की नीलम कुमारी, न्यायमित्र उषा कुमारी सिन्हा, अनमोल कुमार, सुरेश राम आदि ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं डीएम बेगूसराय से लंबित मानदेय भुगतान करने की दिशा में साकारात्मक पहल करने की मांग की है.