खोदावंदपुर में भीषण ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त

खोदावंदपुर/बेगूसराय। पिछले तीन चार दिनों से जारी शीतलहर से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोग अपने घर में दुबके रहने के लिए विवश हैं. लोग अलाव का सहारा लेकर अपना समय काट रहे हैं. लकड़ी मंहगी होने के कारण गरीब लोगों के लिए अलाव जलाना मुश्किल हो रहा है. वैसे सरकारी स्तर से क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, परन्तु लोगों के अनुसार यह पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. खोदावंदपुर के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गरीब गुरबे व लाचार लोगों के बीच कम्बल वितरण किए जाने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है.