बरियारपुर पश्चिमी गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का हुआ वितरण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव के गरीब अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच रविवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया. प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार को किमती कंबल, पांच किलो आटा, चावल, दाल, सरसों तेल, नमक व बच्चों को खाने की सामग्री दी गयी. राहत सामग्री का वितरण बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी व समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य डॉ शशिभूषण कुमार शशि द्वारा किया गया. भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए डॉ शशि के द्वारा खोदावंदपुर क्षेत्र के कई जरुरतमंदों के बीच कंबल एवं अन्य राहत समाग्री का वितरण किया गया. बताते चलें कि करीब दो महीने पहले आग लगने की घटना में बरियारपुर पश्चिमी गांव के रेखा देवी, चांदनी देवी, रुपम देवी, सायरा खातुन, चांदनी खातुन एवं सहनाज खातुन की झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गयी थी. राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला पार्षद अरविन्द कुमार, शिक्षाविद रामकृष्ण, मनोज उर्फ विपुल कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, मसोमात सरोजनी देवी समेत अन्य मौजूद थे.