खोदावंदपुर में महिलाओं को दिया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय में होने वाले 7 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं. इस मौके पर सिलाई प्रशिक्षक मोहम्मद निहाल अहमद ने बताया कि सात दिनों के सिलाई प्रशिक्षण में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेने वाली महिलाएं सिलाई के क्षेत्र में अपना रोजगार कर सकेंगी. निहाल अहमद ने बताया कि रोजगार की दृष्टि से सिलाई का कार्य बहुत अच्छा है. सिलाई के माध्यम से महिलाएं अच्छे-अच्छे ड्रेस तैयार कर सकेगी. उन्होंने बताया कि सरकार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है. सिलाई प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकार का इस दिशा में एक सार्थक प्रयास है.