अग्निपिड़ितों के सहयोग के लिये सक्षम लोग आयें आगें: रवि रौशन, छौड़ाही के बखड्डा में अग्निपिड़ितों के बीच गर्म वस्त्रों का जनसुराज नेता ने किया वितरण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अग्निकांड में सबकुछ गंवा चुके अग्निपिड़ितों के लिए सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने सरकारी मदद से ज्यादा बढ़कर सहयोग के लिये पहुंच रहें हैं. नदारद सरकारी सहायता के बीच इस कड़ाके की ठंढ़ में अग्निपिड़ितों मदद को पहुंच रहे लोगों को पीड़ित परिवार दुआएं दे रही है. इस क्रम में जन सुराज पार्टी के निवर्तमान मंझौल अनुमंडल युवा अध्यक्ष छौड़ाही प्रखंड के बरदाहा निवासी युवा समाजसेवी रवि रौशन कुशवाहा ने अग्निपिड़ितों को पहनने के लिये जरूरी वस्त्र उपलब्ध कराये. जन सुराज पार्टी के युवा नेता श्री कुशवाहा ने कहा कि अग्निपिड़ितों के समक्ष ऐसी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है कि इनलोगों को अभी अधिक से अधिक मदद की आवश्यकता है.उन्होंने सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि पीड़ा में सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अनुरोध किया कि मिलकर सहयोग करें और इस विकट स्थिति से इन पिड़ितों को बाहर निकालें. उन्होंने अग्निपिड़ित परिवार के छोटे बच्चों बड़े वृद्ध सभी को कड़ाके की ठंढ़ में गर्म उनी वस्त्र प्रदान किया. विदित हो कि 26 दिसंबर की शाम बिजली शार्ट सर्किट से बखड्डा में लगी भीषण आगलगी की घटना में मोहम्मद जहिर, मोहम्मद नूर हसन, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद जिब्राइल, मोहम्मद हसरत, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद असगर, मोहम्मद रहमत एवं मोहम्मद शौकत के घर सहित सभी सामाग्री जलकर नष्ट हो गया था. इस अग्निकांड में नगदी सहित 50 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. जन सुराज नेता श्री कुशवाहा ने अग्निपिड़ित परिवार को अविलंब सरकारी साहयता उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी बेगूसराय से की है. अग्निपिड़ितों के बीच सामाग्रियों के वितरण के दौरान जन सुराज के युवा नेता मोहम्मद फिरोज अहमद, मोहम्मद हुसैन मंसुरी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.