खोदावंदपुर,बेगूसराय। अलाव तापने के दौरान आग से झुलसी एक वृद्ध महिला की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में हो गया. मृतक महिला फफौत पंचायत के सिनरपुरा गांव निवासी स्व. राम चरित्र महतो की 95 वर्षीया पत्नी नुनुवती देवी है.परिजनों ने बताया कि नुनुवती देवी शुक्रवार की शाम अपने घर में अलाव ताप रही थी. अलाव तापने के दौरान उसके कपड़े में आग पकड़ लिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे तुरंत ही इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इलाज के दौरान शनिवार की सुबह वृद्ध महिला की मौत हो गयी. बेगूसराय नगर थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद वृद्ध महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतका को दो पुत्र राम कृष्ण उर्फ राधे महतो एवं सतीश कुमार तथा पुत्रवधु कामिनी देवी व रेणु कुमारी शामिल है.