खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर परिसर में आयोजित की गयी. इस बैठक में आगामी 28 दिसंबर को एम आर जे डी स्कूल सर्वोदयनगर बेगूसराय में होने वाले निजी स्कूल संगठन से जुड़े लोगों की आम सभा सह सांगठनिक चुनाव की तैयारी के बारे में विचार विमर्श किया गया. इसकी जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस आम सभा में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 700 सदस्य भाग लेगें, जिसमें 469 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि संगठन के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक पद, उपाध्यक्ष के 3 पद एवं संयुक्त सचिव के 9 पद के लिए चुनाव कराये जायेगें. उन्होंने बताया कि इस चुनाव के मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय एवं चुनाव पर्यवेक्षक राज किशोर सिंह, जयप्रकाश सिंह, दिनेश राय एवं ब्रजनंदन कुमार होंगे. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सदस्य विद्यालय स्वयं या उनके प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं. विद्यालय प्रधान अपने प्रतिनिधि को लेटर पैड पर अधिकृत करते हुए उन्हें चुनाव में भाग लेने के लिए भेज सकते हैं. सभी मतदाताओ को अपना आधार कार्ड रखना अनिवार्य है. बैठक में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक इंजी.एस के सिंह, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल छौड़ाही के निदेशक अंजेश कुमार, आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो, एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक जयवर्धन वत्स, सुदामा देवी पब्लिक स्कूल पनसल्ला के निदेशक हरेकृष्ण यादव सहित अनेक विद्यालय के निदेशक शामिल थे.