खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी व अत्यंत गरीब सत्य नारायण शर्मा ने अधिकारियों से शरण देने की गुहार लगायी है. डीएम, एसपी एवं सीओ को दिए आवेदन में उसने बताया है कि वह अत्यंत गरीब है. वह लुहार का काम करते हैं, जिससे उसके बाल बच्चे किसी तरह से जीते हैं. उसे छोटी सी दुकान खोलने के लिए कहीं जगह नहीं है, उसे एस एच 55 किनारे खोदावंदपुर थाना के निकट एक छोटी सी जगह दी जाये, ताकि वह किसी तरह से लुहारी का काम कर अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकें.