खोदावंदपुर में किसान संगोष्ठी का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन के प्रशिक्षण हॉल में बुधवार को जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान विषय पर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी रशमी कुमारी, पूर्व उपप्रमुख नेतराम यादव, किसानश्री राम स्वार्थ महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनी रानी ने की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीएओ ने कृषि को विज्ञान से जोड़ने की तकनीक बताया. उन्होंने किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के बारें में विस्तार से जानकारी दिया. साथ ही किसी भी फसल के विभिन्न उन्नत प्रभेदों के विकास के बारे में बताया. संगोष्ठी में किसानों को स्वयं बीच उत्पादन करने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक मणिमेशानंद, कुणाल कृष्णा, कृषि समन्वयक रंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार रघुनंदन महतो, ओमदानी पासवान, कंचन कुमारी, रंजन रजक सहित दर्जनों महिला व पुरुष किसान मौजूद थे.