खोदावंदपुर में पंचायत सचिव का कई पद रिक्त

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड में पंचायत सचिव का कई पद रिक्त है. यहां पंचायतों की कुल संख्या- 8 हैं, जबकि मात्र दो पंचायत सचिव ही पदस्थापित हैं. पंचायत सचिव की कमी से एक पंचायत सचिव को चार- चार पंचायतों का प्रभार दिया गया है, जिसके कारण पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है. मात्र दो पंचायत सचिव के रहने से पंचायतों में रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगायी गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय से इस संदर्भ में जारी किये गये रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिव वीर अभिमन्यु को मंगलवार को पंचायत भवन सागी, बुधवार को पंचायत भवन दौलतपुर, गुरुवार को पंचायत भवन बाड़ा एवं शनिवार को पंचायत भवन बरियारपुर पूर्वी में ड्यूटी लगायी गयी है. दूसरे पंचायत सचिव राम नरेश यादव को मंगलवार को पंचायत भवन बरियारपुर पश्चिमी, बुधवार को पंचायत भवन फफौत, गुरुवार को पंचायत भवन खोदावंदपुर एवं शनिवार को पंचायत भवन मेघौल में ड्यूटी लगायी गयी है. इन दोनों पंचायत सचिवों को सोमवार एवं शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में अपनी उपस्थिति देने का निर्देश दिया गया है.