नहीं रहे श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के संस्कृत के गुरुजी, क्षेत्र में शोक की लहर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के सेवानिवृत शिक्षक व संस्कृत के गुरुजी के नाम से चर्चित 95 वर्षीय पंडित चंद्रमोहन मिश्र का निधन शुक्रवार की रात्रि में हो गया. उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी. मेघोल गांव में तीन पीढ़ियों को शिक्षा देने वाले इस गुरुजी के निधन पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों, शिक्षा प्रेमियों समेत अनेक लोगों ने अपनी गहरी संवेदना जतायी है. श्री दुर्गा उच्च विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक चंद्रशेखर चौधरी, अरुण कुमार झा, पूर्व प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज वर्णवाल, हर्षित नारायण सिंह, डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह समेत अनेक लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदना जतायी है. समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत कमला बरबत्ता गांव के रहने वाले पंडित चंद्रमोहन मिश्र ने वर्ष 1964 से 1996 तक श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में शिक्षण का कार्य किया, उन्हें चार विषयों में आचार्य की डिग्री मिली थी.