खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के असंगठित कामगारों को सरकार द्वारा संचालित सामाजिक योजनाओं की जानकारी दी गयी. मंगलवार को सागी पंचायत के वार्ड 12 स्थित उपप्रमुख नरेश पासवान के दरवाजे एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड तीन स्थित महादलित मुहल्ले में आयोजित कार्यक्रम में जुटे सैकड़ों असंगठित कामगारों को सरकार की इन योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया गया. मौके पर प्रभारी प्रखंड प्रवर्तन पदाधिकारी मंदीप कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर संदीप कुमार, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, पंसस प्रतिनिधि विजय कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.