खोदावंदपुर,बेगूसराय। सोए हालत में मां व बेटी को धारदार हथियार से हत्या करने का प्रयास करने वाला फरार आरोपी युवक को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी सागी पंचायत के वार्ड पांच निवासी रामेश्वर राम का पुत्र सरोज कुमार है, जिसे पुलिस ने रोसड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में मंझौल न्यायालय में भेजा गया है. इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दी है.
बताते चलें कि दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड दो में विगत 18 अगस्त 2025 की मध्य रात्रि में सोए हालत में मां व बेटी की हत्या करने की नीयत से धारदार चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. बदमाशों ने मां व बेटी के गर्दन, छाती व मस्तक पर धारदार हथियार से प्रहार कर दोनों को गंभीर रूप घायल कर दिया था. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकला था. घायल मां व बेटी की पहचान मोहनपुर गांव स्थित वार्ड 02 निवासी परमानंद महतो ऊर्फ मंटून महतो की 40 वर्षीया पत्नी शोभा देवी एवं उनकी 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी ऊर्फ बिजली कुमारी के रूप में की गयी थी. घटना की सूचना पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी दोनों मां व बेटी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों मां बेटी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया था. घायलों की चिंताजनक स्थिति देख दोनों को सदर अस्पताल बेगूसराय से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इस मामले में खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या- 80/025 दर्ज किया गया था. इस मामले में बेगूसराय से मोहनपुर गांव आई फॉरेनसिक जांच दल की दो सदस्यीय टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्र किये थे.घटना के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि जख्मी महिला का पति परमानंद महतो रोजी रोटी कमाने के सिलसिले में बाहर रहता है. घटना की रात्रि परमानंद महतो का पुत्र सूरज कुमार एवं पुत्री सुप्रिया कुमारी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने अपने फुआ के यहां बरियारपुर पश्चिमी गांव गयी थी. घर में केवल मां व बेटी ही थी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर रोसड़ा रेलवे स्टेशन के निकट हुए छापेमारी अभियान में प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार एवं पुअनि अख्तर हुसैन पुलिस बल के साथ शामिल थे.