खोदावंदपुर में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. शिक्षा विभाग द्वारा इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुराज, प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग एवं प्राथमिक विद्यालय मालपुर पश्चिम टोल शामिल है.इस साक्षरता परीक्षा में महादलित, दलित, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया. मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में 120, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुराज में 60, प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग में 120 तथा प्राथमिक विद्यालय मालपुर पश्चिम टोल में 60 में से 57 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुई. परीक्षा केन्द्रों का बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं शिक्षा विभाग के केआरपी सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से जायजा लिया. इस परीक्षा के सफल संचालन में प्राथमिक विद्यालय चकवा पूर्वी भाग के प्रधान शिक्षक पवन चौरसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसुराज के प्रधानाध्यापक शिव शंकर कुमार, मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के प्रधानाध्यापक मो. ईशा कलीम, प्राथमिक विद्यालय मालपुर पश्चिम टोल के प्रधानाध्यापक अमित कुमार के अलावे शिक्षा सेवक रामनंदन रजक, रामजीवन रजक, अरुण रजक, लालो रजक, तमन्ना परवीन समेत अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.