बेगूसराय में आइपीएस विकास वैभव ने नवदम्पत्ति को दिया आशीर्वाद
रविवार, दिसंबर 07, 2025
राजेश कुमार/खोदावंदपुर। बेगूसराय शहर के लोहिया नगर स्थित वार्ड 28 में स्मृतिशेष वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्र के आवास पर आइपीएस विकास वैभव पहुंचे, जहां उन्होंने विवाहित नवदम्पत्ति ई. आरती और ई. सौरभ शशांक को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय दाम्पत्य जीवन की असीम शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रभात खबर बेगूसराय के ब्यूरो चीफ विपिन कुमार मिश्र ने आइपीएस विकास वैभव का जोरदार स्वागत किया. मौके पर प्रभाकर कुमार राय, नवीन कुमार मिश्र, जय प्रकाश, रविरंजन, मनीषा, रीतूराज, मुकुंद समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.