खोदावंदपुर सीएचसी बना बाइक पार्किंग स्थल, आपातकाल के समय होती है परेशानी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इन दिनों बाइक पार्किंग स्थल बना हुआ है. इस अस्पताल के मुख्य द्वार एवं अहाता में दर्जनों बाइक लगा रहता है. जिससे गंभीर रोगी या सड़क दुर्घटना के जख्मी लोगों को अस्पताल के अंदर ले जाने में काफी कठिनाई होती रहती है. लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर में किसी का साईकिल, मोटरसाइकिल या कोई अन्य वाहन लगा नहीं रहना चाहिये, ताकि किसी भी इमरजेंसी मरीज सीएचसी गेट तक सुगमता से लाया जा सकें और उन्हें सही समय पर समुचित इलाज हो सकें. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर सीएचसी में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मी द्वारा ही बाइक पार्किंग स्थल बना दिया गया है, जिसके कारण मरीजों को जांच रुम से चिकित्सक कक्ष आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि जब से जर्जर स्टाफ रुप को ध्वस्त किया गया, तब से सभी कर्मी बीच कैंपस में ही अपनी अपनी बाइक को शेड के नीचे खड़ा कर देते हैं, जिससे इमरजेंसी कार्यों से आने जाने वाले रोगियों को काफी दिक्कतें होती रहती है. यह सबकुछ जानते हुए भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इससे अनजान बने हुये हैं.
इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान का अंतिम दिन है. इसको लेकर फिल्ड में आये हुये हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोगियों के आने जाने के लिए बनाये गये शेड में गाड़ी पार्किंग करना गलत है. यह गार्ड का काम है कि वहां किसी कर्मी व आमजनों को गाड़ी नहीं लगाने दें. उन्होंने कहा कि अस्पताल पहुंचते ही इस मामले में गार्ड को डांट फटकार लगायी जायेगी. अस्पताल परिसर में किसी की बाइक खड़ी करने पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. बताते चलें कि मरीजों को बरसात व धूप से बचाने के लिए अस्पताल परिसर में चदरा का शेड बनाया गया था, जिसको बाइक पार्किंग स्थल बना दिया गया है.