भीषण ठंड को लेकर स्थानीय प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था

खोदावंदपुर,बेगूसराय। भीषण ठंड से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव जलाये गये हैं, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि शीतलहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाया गया है, ताकि राहगीरों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव मिल सके. उन्होंने बताया कि खोदावंदपुर बाजार, मेघौल धर्मगाछी चौक, सीमान चौक, फफौत पुल चौक, तारा चौक, बाड़ा व्यापार मंडल चौक, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, चलकी चौक, मसुराज दुर्गा स्थान सहित अन्य जगहें पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. अंचल अधिकारी ने बताया कि आगे भी आवश्यकता के अनुसार अलाव की व्यवस्था जारी रखी जायेगी. अलाव की व्यवस्था करवाने में राजस्व कर्मचारी राकेश पासवान, प्रभारी सीआई कुंदन कुमार की भूमिका प्रमुख रही.