खोदावंदपुर,बेगूसराय। मनरेगा योजना से निजी जमीन में लगाये गये सैकड़ों हरे पौधों को उपद्रवी तत्वों ने शनिवार की रात तोड़कर बर्बाद कर दिया. अज्ञात उपद्रवियों ने बरियारपुर पश्चिमी गांव में इस घटना को अंजाम दिया. जमीन मालिक व बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी स्व. प्रभु नारायण गुप्ता के पुत्र उमेश प्रसाद गुप्ता ने इस घटना की जानकारी खोदावंदपुर पुलिस, पंचायत की मुखिया सावित्री देवी एवं पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार से की है, जिसमें बताया गया है कि मनरेगा योजना से वित्तीय वर्ष 2025-26 में उनकी निजी जमीन पर लगाये गये सैकड़ों महोगनी पौधे हरे भरे थे, परंतु अज्ञात उपद्रवी तत्वों ने बीती रात इन सभी पौधों को तोड़कर बर्बाद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.