खोदावंदपुर,बेगूसराय। समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से विगत 8 दिसंबर की रात चुरायी गयी बाइक को खोदावंदपुर पुलिस ने मेघौल गांव से बरामद कर लिया है. इस संदर्भ में पुलिस ने मौके पर ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव स्थित वार्ड 3 निवासी परमानंद उर्फ पारो पासवान के 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव स्थित वार्ड 10 निवासी स्व. हरेनाथ ठाकुर के पुत्र विनय कुमार ठाकुर की बाइक उनके दरवाजे पर से विगत 8 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने गायब कर दिया था. बाइक बीआर 33 बीसी 6898 की चोरी के मामले में बाइक मालिक द्वारा विभूतिपुर थाना में आवेदन दिया गया था. चोरी की घटना के 10 दिन बाद इस बाइक को बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया है कि उसने यह बाइक अपने ग्रामीण पन्नालाल यादव के पुत्र बादल कुमार से 15 हजार रुपये में खरीदा था.पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी की बाइक का रंग एवं नंबर प्लेट को बदल दिया तथा डिक्की को चोरों ने खोलकर हटा दिया. चोरों ने इस बाइक का पहला नम्बर प्लेट हटाकर दूसरा नंबर बीआर 33एटी 4825 लगा दिया. इस बाइक को रौशन कुमार चला रहा था. चोरी की बाइक बरामद होने की जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना के सअनि रिंकू कुमार पुलिस बल के साथ खोदावंदपुर थाना पहुंचे, जहां खोदावंदपुर पुलिस ने चोरी की बाइक तथा बाइक के साथ धराए युवक को विभूतिपुर पुलिस के हवाले कर दिया. आश्चर्य की बात यह है कि पीड़ित बाइक मालिक के द्वारा बाइक चोरी होने की लिखित शिकायत विभूतिपुर पुलिस से की गयी, परंतु घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया और खोदावंदपुर पुलिस अपनी तत्परता से चोरी की बाइक व चोर को धर दबोचा. इसकी चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से चल रही है.