खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप बुधवार की रात बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे स्थित एक बेलगाम बाइक की ठोकर से पैदल जा रहे दो युवक के अतिरिक्त बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. जख्मी युवकों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी गंगा प्रसाद साह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा इसी गांव के दिलीप कुमार साह के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. इसी घटना में जख्मी हुए बाइक सवार की पहचान बाड़ा पंचायत के वार्ड दो निवासी जितेंद्र दास के 21 वर्षीय पुत्र अमर कुमार तथा उसके दोस्त दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी राज कुमार साह के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, 112 की पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. वहां से भी चिकित्सकों ने सभी जख्मी को स्थिति नाजुक देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां सभी जख्मी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राहुल एवं राजू पैदल ही अपने गांव स्थित दूध सेंटर जा रहा था, तभी खोदावंदपुर से दौलतपुर की ओर जा रही अनियंत्रित बाइक सवार ने दोनों युवकों को पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए पेड़ से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. जख्मी युवकों की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी गंगा प्रसाद साह के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार तथा इसी गांव के दिलीप कुमार साह के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. इसी घटना में जख्मी हुए बाइक सवार की पहचान बाड़ा पंचायत के वार्ड दो निवासी जितेंद्र दास के 21 वर्षीय पुत्र अमर कुमार तथा उसके दोस्त दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी राज कुमार साह के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ पहुंचे अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, 112 की पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया. वहां से भी चिकित्सकों ने सभी जख्मी को स्थिति नाजुक देख उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां सभी जख्मी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार राहुल एवं राजू पैदल ही अपने गांव स्थित दूध सेंटर जा रहा था, तभी खोदावंदपुर से दौलतपुर की ओर जा रही अनियंत्रित बाइक सवार ने दोनों युवकों को पीछे से जोरदार ठोकर मारते हुए पेड़ से टकरा गया. इस घटना में बाइक सवार भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं दूसरी ओर सीएचसी खोदावंदपुर में खड़ी एम्बुलेंस चालक के सप्ताह में एक दिन छुट्टी रहने की शिकायत पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि इस घटना में चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया तो एक एम्बुलेंस से दो युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया और एक एम्बुलेंस के चालक छुट्टी होने की बात सुनकर लोग आक्रोशित हो गये. गणमान्य व्यक्तियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और नीजी गाड़ी से दो जख्मी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय ले जाया गया. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि सप्ताह में दोनों एम्बुलेंस एक दिन की छुट्टी रहती है, जिसमें एक एम्बुलेंस बुधवार को और एक एम्बुलेंस रविवार को छुट्टी रहती है.
इस संदर्भ में पूछने पर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि इमरजेंसी सेवा में एम्बुलेंस नहीं जाने पर आक्रोशित लोगों के द्वारा हंगामा किये जाने की शिकायत मिली है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एम्बुलेंस एएसओ से बातचीत कर इसकी शिकायत की है. उनके द्वारा इमरजेंसी हालत में मुझे शिकायत करने की बात बतायी है. उनके द्वारा छुट्टी रहने पर दूसरे एम्बुलेंस चालक को वैकल्पिक व्यवस्था कर दिये जाने का आश्वासन मिला है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एम्बुलेंस एएसओ का मोबाइल नंबर भी अस्पताल परिसर में सार्वजनिक रूप से जगह- जगह चिपका दिया गया है. आगे इस तरह की समस्याओं से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा.