खोदावंदपुर,बेगूसराय। फफौत पंचायत के तारा गांव स्थित वार्ड सात में सार्वजनिक पगडंडी रास्ता का अतिक्रमण कर लिये जाने से लोगों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. तारा निवासी सीताराम पासवान के पुत्र विपिन कुमार पासवान के नेतृत्व में दर्जनों स्थानीय लोगों ने अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष खोदावंदपुर को लिखित शिकायत कर बंद रास्ते को खुलवाने का आग्रह किया है. दिये गये आवेदन में उसने बताया है कि उसी का पड़ोसी स्वर्गीय ब्रह्मदेव ठाकुर का पुत्र संतोष ठाकुर गैर मजरूआ आम जमीन वाली इस रास्ता पर झोपडी खड़ा कर आवागमन को बाधित कर दिया है, जिससे मुहल्ले के लोगों को उधर से निकलना मुश्किल हो रहा है. रास्ता खाली करने की बात पर अतिक्रमणकारी गाली गलौज करता है और मारपीट करने पर भी उतारू हो जाता है. इससे आसपास के महिलाओं में काफी आक्रोश व्याप्त है.