बेगूसराय के नये डीडीसी के रूप में आकाश चौधरी ने संभाला पदभार

बेगूसराय। डीडीसी के रूप में 2021 बैच के आईएएस अधिकारी आकाश चौधरी ने सोमवार की शाम में पदभार संभाल लिया.
                   *नये डीडीसी का बुके भेंटकर स्वागत करते जिप अध्यक्ष- सुरेन्द्र पासवान*
इसके पहले वो बक्सर जिला में डीडीसी थे. जिले के एडीएम सह अतिरिक्त प्रभार लिए प्रभारी डीडीसी बृज किशोर चौधरी ने नये डीडीसी को कार्यालय में प्रभार सौंप दिया. डीडीसी ने सर्वप्रथम पदभार संभालने के बाद डीआरडीए व जिला परिषद के सदस्यों व कई प्रखंड के बीडीओ से परिचय प्राप्त किया. उसके बाद डीडीसी ने जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष व अन्य जिला परिषद के सदस्यों से जिला परिषद के विकास के कार्यों में सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जिला परिषद के सदस्यों में नंदलाल राय, झुन्ना सिंह, अमित कुमार देव, जिप के जनप्रतिनिधियों में जिप क्षेत्र 32 के राजीव कुमार, राम विनय सिंह, मनोज कुमार के अलावे डीपीओ मनरेगा के बिट्टू कुमार, डीआरडीए के लेखापाल कृष्ण कुमार गुप्ता, तमौली, एलएसबीए के जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार, जल जीवन हरियाली अभियान की चांदनी कुमारी, नमलेन्दु कुमार समेत अन्य मौजूद थे.