खोदावंदपुर,बेगूसराय। रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रही टाटा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल को तोड़ती हुयी दुकान में घुस गयी. बेलगाम ट्रक के घुसने से दो दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में अलाव ताप रहे दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह हादसा 14 दिसंबर की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर बाड़ा गांव के निकट घटी. बड़े आकार के ट्रक के दुकान में घुसने व बड़ी अनहोनी होने की आशंका से स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल पर जुट गये. लोगों ने अलाव तापने के दौरान इस हादसा से गंभीर रूप से जख्मी हो गये दो लोगों को दुकान से बाहर निकाला. इस दुर्घटना में जख्मी हुए लोगों की पहचान बाड़ा पंचायत के वार्ड 7 निवासी स्वर्गीय राम बदन साह के 38 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ घुटरु साह तथा दौलतपुर पंचायत के वार्ड 5 निवासी स्वर्गीय गुणेश्वर शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव शर्मा के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. इस हादसा की सूचना पाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआई अख्तर हुसैन, एएसआई मदन कुमार, प्रवीण कुमार एवं पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय ने दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मालवाहक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इस हादसा में सड़क जाम हो गया. यातायात करीब आधा घंटा तक बाधित रहा. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क पर से जाम हटवाया. उसके बाद यातायात बहाल हुआ. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के चालक के संतुलन खो देने से अनियंत्रित ट्रक बीआर07 जीसी 4375 विपरीत दिशा में सड़क किनारे 11 हजार के विद्युत पोल को तोड़ दिया. फिर एक फर्नीचर की दुकान को तोड़ती हुई बगल के कपड़ा दुकान में घुस गयी. क्षतिग्रस्त हुई गुमती सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव के वार्ड 6 निवासी दिनेश्वर प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार की बतायी गयी है. घटना के समय दुकान बंद था, जिसके कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. कपड़ा दुकान के मालिक ने बताया कि गुमती क्षतिग्रस्त होने से करीब 75 हजार रुपये मूल्य की सामग्री क्षति हो गयी है.
वहीं फर्नीचर दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान में ट्रक घुस जाने की घटना में चार सेट पलंग क्षतिग्रस्त हो गया था दुकान का एसवेस्टस भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में करीब दो लाख रुपये मूल्य की सामग्री की क्षति हुई है. इस हादसा में जख्मी हुए संतोष की हालत गंभीर बतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि इलाज के लिए संतोष को पहले रोसड़ा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल बेगूसराय से उसे वहां पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में दूसरे जख्मी ब्रहमदेव शर्मा का इलाज रोसड़ा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.