खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर गांव के युवा ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित सरोज कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में दर्जनों पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है. पेड़ों की वजह से ही धरती पर जीवन है.इसकी जानकारी देते हुए युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने कहा कि फॉर साइंस एनवायरमेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में समय पूर्व होने वाली मौतों में करीब 30 फीसदी की वजह वायु प्रदूषण है. वायु प्रदूषण दुनियां के लगभग 1.7 करोड़ बच्चों के मस्तिष्क विकास को खतरे में डाल रहा है. इसके अलावा यह पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर भी गंभीर असर डाल रहा है. जहरीली हवा में सांस लेने से पुरुषों में शुक्राणु की गुणवत्ता और संख्या दोनों में कमी पायी जा रही है. बढ़ते प्रदूषण की मुख्य वजह पेड़ पौधों की कमी है. इससे बचाव के लिए हर दिवस पर पौधरोपण कर धरती पर हरियाली लाने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि पिछले सौ वर्षों में धरती पर मौसम चक्र में बड़े पैमाने पर परिवर्तन आया है. गर्मी लगातार बढ़ रही है, बारिश के पैटर्न बदल चुके हैं, विश्व का सबसे गर्म साल 2025 रहा है, उन्होंने ये भी कहा यदि यहीं परिस्थिति बनी रही तो आने वाले पीढ़ियों के साथ-साथ अगले 10 से 15 वर्षों में वर्तमान पीढ़ी का जीवन भी संकट में पड़ सकता है. वैज्ञानिक रुप से सिद्ध है कि धरती पर जीवन पेड़ों की वजह से ही संभव हुआ है, लेकिन लगातार पेड़ कटने से जीवन कठिन होता जा रहा है, यदि यह क्रम नहीं रुका तो अन्य जीव वनस्पतियों की तरह मानव जीवन भी दुर्लभ हो जायेगा. पौधारोपण में सुधीर ठाकुर, सचिन कुमार, नवयू राज, नीतीश कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर सहित अनेक युवा शामिल थे.