खोदावंदपुर प्रखंड में पंचायत स्तर पर हुआ कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रखंड आत्मा के सौजन्य से खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, बीएओ रशमी कुमारी, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष राम विनोद महतो, बीटीएम रजनी रानी, ए टी एम मणिमेशानंद, कुणाल कृष्ण, कृषि समन्वयक रंजय कुमार, मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार ओमदानी कुमार, अरुण कुमार महतो, रंजन रजक समेत अन्य मौजूद थे. इस कार्यक्रम में कृषक प्रशिक्षण, परिभ्रमण, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, आर पी एल बीजोपचार, मिट्टी जांच के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया.