खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर में सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से धान अधिप्राप्ति नहीं हो रही है. किसान अपना धान बेचने की आस लगाये हुये हैं. जरूरतमंद किसान अपना धान औने पौने भाव में बेचने के लिए विवश हैं, जिससे उनको अपने उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल रहा. बाजार में धान 1500 से 1600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को घाटा का सौदा करना पड़ रहा है. जिससे किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है. बताते चलें कि सहकारिता विभाग ने किसानों से धान अधिप्राप्ति शुरू करने की तिथि 15 नवंबर 2025 निर्धारित किया था. वित्तीय वर्ष 2025-26 में धान का सरकारी समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इस तरह किसानों को प्रति क्विंटल 600 से 700 रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है. इस संदर्भ में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड के तीन पैक्सों ने किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू किया है. जबकि खोदावंदपुर व्यापार मंडल एवं खोदावंदपुर पैक्स को भी धान अधिप्राप्ति की हरी झंडी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अन्य पैक्सों को भी जल्द ही किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए हरी झंडी मिल जायेगी. बीसीइओ ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन पैक्सों सागी, दौलतपुर एवं बाड़ा पैक्स द्वारा सरकारी समर्थन मूल्य पर किसानों से धान अधिप्राप्ति किया जा रहा है. बीसीइओ ने बताया कि जल्द ही प्रखंड के मेघौल, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी एवं फफौत पैक्स को भी किसानों से धान अधिप्राप्ति के लिए जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक पैक्स को एक-एक लॉट अर्थात 427 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों को अपना धान पैक्स को बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मिली जानकारी के अनुसार धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान अपना धान सरकारी समर्थन मूल्य पर पैक्स में ही बेचना चाहते हैं, परंतु सरकारी तंत्र की शिथिलता से धान अधिप्राप्ति कार्य में विलंब हो रहा है.