फ्लाईट लेफ्टिनेंट विश्व मोहन शर्मा के जन्मदिन पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन, विश्व कमल संस्थान की ओर से कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। फ्लाईट लेफ्टिनेंट पद से सेवानिवृत स्मृतिशेष विश्व मोहन शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उनके याद में सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. विश्व कमल संस्थान की ओर से मेघौल धर्मगाछी स्थित उनके निवास स्थान पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, डीएसपी रेल सुबोध कुमार, पूर्व प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र, पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष पंकज सिंह, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनीष सिंह, भाजपा नेता डॉ रंजीत कुमार सिंह समेत अनेक समाजसेवी मौजूद थे. इस मौके पर फिल्म अभिनेता ने कहा कि फ्लाईट लेफ्टिनेंट की याद में गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया जाना अत्यंत खुशी की बात है. यह कार्य सामाजिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आत्मा अमर है, वो कभी मरता नहीं है. इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर अपने पूर्वजों को याद करना, इससे बड़ा कोई कार्यक्रम नहीं होता. इस अवसर पर स्व विश्व मोहन शर्मा के पुत्र विनय शर्मा ने कहा कि विगत 7 वर्षों से वह समाजसेवा कर रहे हैं. विश्व कमल संस्थान के द्वारा हर वर्ष गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाता है. यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस सेवा संस्थान द्वारा गरीब व मेघावी बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी जाती है. स्कूल में शीतल पेयजल का संयंत्र भी इस संस्थान के सौजन्य से लगाया गया है. उन्होंने बताया कि स्व. विश्व मोहन शर्मा के बताये रास्ते पर चलने का प्रयास किया जा रहा है. आगे भी गरीबों व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए विश्व कमल संस्थान कार्य करता रहेगा. वहीं जदयू नगर अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि अपने संतान को ऐसे शिक्षा दीक्षा दें, जो हमारे नाम को आगे बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को समाज के शोषित वंचित परिवार के लोगों के लिए ही काम करना चाहिए. मौके पर पंकज शर्मा, विवेक शर्मा, राजू सिंह, स्मिता शर्मा सहित आसपास गांव के सैकड़ों वृद्ध, दिव्यांग, विधवा महिला व पुरुष मौजूद थे. इस मौके पर आगत अतिथियों के हाथों से 2500 से अधिक जरुरतमंदों के बीच ठंड के मौसम में कंबल वितरण किया गया. कंबल मिलते ही गरीब महिला व पुरुषों में खुशी देखी गयी.