खोदाबंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय पब्लिक स्कूल सेक्टर 18 की बैठक मंगलवार को आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी डी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 28 दिसंबर को होने वाले सांगठनिक चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस मौके पर संगठन के संयुक्त सचिव व ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल छौड़ाही के निदेशक अंजेश कुमार ने संगठन में इस सेक्टर को मजबूत बनाने पर विशेष बल दिया. वहीं आई पी स्कूल बरियारपुर पूर्वी के निदेशक राजाराम महतो ने सभी सदस्यों को शॉल से सम्मानित किया. इस बैठक में एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल के निदेशक जयवर्धन वत्स, एकम्बा से विकास विद्यालय के निदेशक रौशन कुमार, परोड़ा से अजय कुमार, इजराहा से ज्ञानस्थली के निदेशक आशुतोष विभाकर, ज्ञान मंदिर छौड़ाही के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, एम आदर्श निकेतन अमारी के निदेशक अनिल कुमार, शिशु शिक्षांजलि बथौल के निदेशक सत्यम कुमार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे.