विधानसभा चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को दिया राहत सामग्री

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाने वाले रामसखा महतो ने बुधवार को अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री दिया. निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी व अग्नि पीड़ित रेखा देवी, चांदनी देवी, रूपम देवी, शहनाज खातून, सायरा खातून, चांदनी खातून से मुलाकात कर दुख की इस घड़ी में साहस रखने का हौसला बढ़ाया. उन्होंने इन सभी प्रभावित परिवारों को सूखा राशन, गर्मी एवं ठंड से बचाव हेतु आवश्यक वस्त्र तथा आर्थिक सहायता भी दिया.
वहीं दूसरी ओर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार ने भी अग्नि पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दी. तथा इस दुख की घड़ी में उन्होंने अपने नीजी कोष से महिलाओं के लिए साड़ी, बच्चे के लिए गर्म कपड़ें, बर्तन, चुरा, शक्कर, मोमबत्ती समेत अन्य राहत समाग्री दिया. मौके पर बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, प्रखंड अध्यक्ष राम किशोर सिंह, लुकमान हकीम, राजकुमार, अमरजीत ठाकुर, गोपाल गुप्ता, दीपक रजक, बिट्टू कुमार, पंकज पासवान, विकास यादव समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.
बताते चलें कि विगत 15 नवंबर को आग लगने से इन गरीब परिवारों की झोपड़ियां जल कर राख हो गयी थी. झोपडी में रखे सभी सामान आग की भेंट चढ़ गयी.