खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये एक बदमाश की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पछियारी टोल निवासी भोला महतो का पुत्र निर्दोष कुमार एवं दूसरे बदमाश की पहचान बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव निवासी स्व. जनार्दन प्रसाद महतो के पुत्र अभिषेक प्रसाद के रूप में की गयी है. हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये दोनों बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में बुधवार को मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृति के ये दोनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, परंतु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनके मंसूबे पर पानी फेर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को आपराधिक प्रवृति के युवकों ने बरियारपुर पश्चिमी गांव में दहशत फैलाने के लिए एक हवाई फायरिंग किया था. हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, परंतु हवाई फायरिंग करने वाला एक बदमाश पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की पहचान कर ली गयी है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.