छेड़खानी के आरोपी प्रधानाध्यापक को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

खोदावंदपुर,बेगूसराय। छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोपित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार अनल को खोदावंदपुर पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में खोदावंदपुर थाना में आरोपी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. बताते चलें कि गुरुवार को बरियारपुर पूर्वी पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मसुराज की छात्रा ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था, जिससे अभिभावक व ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. मौके पर दल बल के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी विद्यालय प्रधान को हिरासत में ले लिया था.