बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया ने अग्नि पीड़ितों को दिया राहत समाग्री

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को सदर बाजार मुहल्ले के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत समाग्री का वितरण किया. मुखिया ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक और दो के अग्नि पीड़ित रेखा देवी, चांदनी देवी, रुपम देवी, शहनाज खातुन, सायरा खातुन व चांदनी खातुन को कंबल, साड़ी, चावल, दाल, आलू, प्याज समेत अन्य समाग्री दिया गया. मौके पर शिक्षक मोहम्मद सैयूम, डीलर योगेन्द्र चौधरी, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता, नसीमा खातून, चन्द्रशेखर चौधरी, पूर्व प्रभारी सरपंच अशोक उर्फ जयकुमार, समाजसेवी रामविलास चौधरी, रंजीत कुमार यादव, आशुतोष कुमार, शंभू कुमार, सन्नी कुमार सहित अनेक लोग मौजूद हैं.
वहीं दूसरी ओर बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया व जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य टिंकू राय ने भी 21 नवम्बर को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ितों को राहत समाग्री दिया. पूर्व मुखिया ने बरियारपुर पश्चिमी गांव के छह अग्नि पीड़ित परिवारों को कम्बल, साड़ी, सूखा राशन, बाल्टी एवं बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक कपड़ें दिया. बताते चलें कि विगत 15 नवंबर को बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे जल संसाधन विभाग द्वारा गार्ड और कर्मी के ठहरने के लिए झोपड़ी बनायी गयी थी और उसी झोपड़ी में कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों के युवकों का जमावड़ा लगता है. घटना के दिन भी असामाजिक तत्वों के युवकों ने सिगरेट पीकर फेंक दिया था, जिससे अत्यंत ही गरीब परिवार के छह लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया था.