खोदावंदपुर,बेगूसराय। भगवान श्रीराम एवं माता जानकी का विवाहोत्सव मंगलवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, चकवा, खोदावंदपुर समेत अन्य गांव के विभिन्न राम जानकी ठाकुरबारियों में भंडारा का भी आयोजन किया गया. उसके बाद श्रीराम व माता जानकी के विवाहोत्सव की झांकी निकाली गयी. इसमें साधु संतों के अलावे ग्रामीणों ने भगवान श्रीराम के बारात पार्टी में शामिल हुये. कुछ ग्रामीण माता जानकी के विवाह की तैयारी में जुटे दिखें. तारा सर्कल चौक स्थित एक मैदान में सभी ठाकुरबाड़ी से निकाले गये भगवान श्रीराम विवाह के बारात पार्टियों का मिलन हुआ, उसके बाद सभी बारात पार्टी पैदल चलकर तारा बरियारपुर गांव स्थित एक मैदान में पहुंचे, जहां भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के विवाह की रस्म अदायगी हुई. तारा बरियारपुर गांव स्थित विवाह पंचमी स्थल पर मंगलवार की सुबह से ही मेला का आयोजन किया गया, जहां मिठाई, खिलौने व अन्य सामग्रियों की दर्जनों दुकानें सजी रही. विवाह पंचमी को लेकर क्षेत्र में लोगों के बीच काफी उत्साह देखा गया. बताते चलें कि तारा बरियारपुर में विगत कई वर्षों से विवाह पंचमी का उत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है. बरियारपुर पश्चिमी गांव में गंगा जमुना की संस्कृति जिंदा है, जहां मुहर्रम का ताजिया जुलूस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला, दुर्गा मेला का हर साल बड़ी धूमधाम से आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी लोग भाग लेते हैं. मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल तैनात थे. मौके पर महंत मधुसुदन शरण, राम खेलावन मेहता, सुखराम शरण, रामचरित्र दास, रामचन्द्र दास, रामानंदी दास के अलावे समाजसेवी राम गुलजार महतो, राम नारायण महतो, राजाराम महतो, पन्नालाल महतो, जामुन महतो, दयानंद प्रभाकर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अभिषेक आनंद ने अपने एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता राजीव कुमार, पिन्टू कुमार, घनश्याम कुमार, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार समेत अन्य के साथ मेला परिसर पहुंचकर भगवान श्रीराम और माता जानकी की दर्शन की. तथा महंत मधुसूदन शरण ने स्थानीय विधायक को फूल माला व चादर भेंटकर उन्हें आशीर्वाद दिया.