खोदावंदपुर में कई पदाधिकरियों का पद रिक्त, प्रभारी के भरोसे चल रहा कार्य

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड में कई पदाधिकारियों का पद रिक्त है. रिक्त पदों पर प्रभारी के भरोसे काम चलाया जा रहा है, जिससे कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है.मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का पद रिक्त है. बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय के विगत 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो जाने से यह पद रिक्त है. यहां किसी बीईओ का पदस्थापन नहीं हुआ है. खोदावंदपुर के बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का भी कार्य देख रहे हैं. खोदावंदपुर की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी के निलंबन के बाद से यह पद रिक्त पड़ा है. वीरपुर प्रखंड के सीडीपीओ खोदावंदपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में हैं. मिली जानकारी के अनुसार खोदावंदपुर में अतिरिक्त प्रभार में रहने वाले पदाधिकारी सप्ताह में दो से तीन दिन ही यहां अपना समय दे पाते हैं, जिससे कार्यालय का कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खोदावंदपुर प्रखंड में पदाधिकारियों के रिक्त पदों पर स्थाई पदाधिकारी के पदस्थापन किए जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है, जिससे आम लोगों का कामकाज ससमय निपटाया जा सके.