जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक अभिषेक आनंद पहुंचे खोदावंदपुर, लोगों ने सुनाई कई समस्याएं. *स्थानीय विधायक ने अग्नि पीड़ितों को दिया आर्थिक सहायता*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक अभिषेक आनंद जीत के बाद पहली बार बुधवार को खोदावंदपुर पहुंचे, उन्होंने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में शहीद विंदेश्वरी चौधरी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली में 27 अक्टूबर 2013 को हुए बम विस्फोट में बरियारपुर पश्चिमी गांव निवासी व भाजपा नेता डॉ बिंदेश्वरी चौधरी शहीद हो गये थे. उसके बाद स्थानीय विधायक ने बरियारपुर पश्चिमी गांव के अग्नि पीड़ित परिवारों से मिले, उन्होंने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी व अग्नि पीड़ित रेखा देवी, चांदनी देवी, रूपम देवी, शहनाज खातून, सायरा खातून व चांदनी खातून को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी. इस मौके पर अग्नि पीड़ितों ने बताया कि वे लोग भूमिहीन हैं, बसने के लिए जमीन नहीं है. अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देते हुए नव निर्वाचित विधायक ने कहा कि हर संभव सरकारी सहायता दिलवाने के लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बातचीत किया है. जल्द ही इस दिशा में उचित कदम उठाया जायेगा. बरियारपुर पश्चिमी के ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक को बरसात के समय जल जमाव की समस्या होने की जानकारी दी. ग्रामीणों ने जल निकासी के लिए मुख्य नाला को साफ करवाये जाने की जरूरत बताया. इसके साथ-साथ क्षेत्र के कई जर्जर सड़कों की जानकारी देते हुए इन सड़कों का जीर्णोद्धार करवाये जाने की मांग नव निर्वाचित विधायक से किया. विधायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि चरण बद्ध तरीके से इस समस्या का निराकरण भी किया जायेगा. बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट के अत्यंत खतरनाक होने की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने छठ पर्व के समय छठ व्रतियों को होने वाली परेशानी से विधायक को अवगत कराया. ग्रामीणों ने रामघाट पर पक्की सीढ़ी निर्माण करवाने की मांग विधायक से किया. विधायक ने बताया कि इस कार्य को देखने की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग की है. उन्होंने ग्रामीणों को बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध से रामघाट तक एक सड़क का निर्माण विधायक निधि से करवा देने का आश्वासन दिया.विधायक ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पटना चले जाने के कारण उन्हें यहां आने में बिलंब हुआ. इसके लिए खेद है. इस मौके पर जदयू नेता रमेश कुमार राणा, महेश कुशवाहा, राजीव कुमार, भाजपा नेता डॉ हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, रवीन्द्र कुमार, घनश्याम कुमार, अमरजीत महतो, ललित कुमार हितैषी, ललित पासवान, वार्ड सदस्य गोपाल गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आनंद मार्ग प्रोटिष्ट सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ राम स्वार्थ प्रसाद ने बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच 12 कम्बल व चुरा गुड़ का वितरण किया. उनके साथ राम बालक महतो समेत अन्य भी मौजूद थे.