खोदावंदपुर,बेगूसराय। बासंतिक रब्बी महाभियान 2025 के आलोक में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. आत्मा के सौजन्य से मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव एवं खोदावंदपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आयोजित कृषि जन कल्याण चौपाल में सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर दिये जा रहे बीजों के बारे में बताया गया. इसके साथ-साथ अनुदानित दर पर रजिस्टर्ड किसानों के लिए उपलब्ध कृषि संयंत्रों की जानकारी भी दी गयी. किसानों को सरकार की इन लाभकारी योजनाओं से लाभ उठाने का आह्वान किया गया. कृषि जन कल्याण चौपाल में किसानों को रब्बी फसल की उन्नत खेती के गुर भी बताये गये.