सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में स्टाफ लैब रूम के घटिया निर्माण कार्य पर उठ रहे सवाल

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर परिसर में स्टाफ लैब रूम का निर्माण किया जा रहा है. इस भवन के निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने पर लोग सवाल उठा रहे हैं. बताते चलें कि सीएचसी परिसर में पूर्व से जर्जर स्टाफ रुम को ध्वस्त कर नये सिरे से मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लोगों ने बताया है कि निर्माण कार्य के प्राक्कलन का बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगाया गया है. साथ ही मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री भी नहीं लगायी जा रही है. लोगों ने बताया है कि भवन निर्माण में घटिया किस्म के 8 और 10 एम एम के छड़ का उपयोग किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से जर्जर स्टाफ रूम को ध्वस्त कर दिया गया है, जबकि  भवन के अवशेष भाग की सामग्री का डाक भी नहीं किया गया. मिली जानकारी के अनुसार बीएमएसआइसीएल कंपनी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में लैब ऑफिस का निर्माण कार्य किया जाना है, लेकिन संवेदक द्वारा घटिया किस्म की सामग्री से लैब ऑफिस बनाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठते हुए निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है.