दौलतपुर के युवा ऑक्सीजन मैन सरोज ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष को पौधा भेंटकर दिया पर्यावरण बचाने का उपहार

खोदावंदपुर,बेगूसराय। दौलतपुर गांव निवासी व ऑक्सीजन मैंन के नाम से चर्चित सरोज कुमार ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार को हरित पौधा भेंटकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. इस मौके पर सरोज कुमार ने कहा कि पिछले दिनों बूढ़ीगंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के समय तटबंध पर लगे पौधों के कारण ही नदी के तटबंध की सुरक्षा हो सकी. इस स्थिति में जदयू प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की. मनीष कुमार ने नदी के जल स्तर में वृद्धि से होने वाले खतरों की  जानकारी स्थानीय पदाधिकारी को दिया. अगर समय पर यह जानकारी नहीं दी जाती तो फसलों का काफी नुकसान हो जाता. उन्होंने यह भी कहा कि फफौत पुल घाट को शीघ्र ही उपयोग लायक बनवाने के मामले में अधिकारियों के आश्वासन देने के कार्य में भी प्रखंड जदयू अध्यक्ष की भूमिका सराहनीय रही. उन्होंने बताया कि एरिका पाम पौधा जो दिन रात ऑक्सीजन बनाने का काम करती है, यह शुद्ध और स्वस्थ प्राणवायु का श्रोत माना जाता है.