आई आई पी का खाता खुलने पर प्रसन्नता

खोदावंदपुर,बेगूसराय। महागठबंधन के घटक दल इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी का खाता खुलने पर खोदावंदपुर के पूर्व उप प्रमुख रामचंद्र दास एवं मंझौल अनुमंडल अध्यक्ष पंकज दास ने अपनी प्रसन्नता जाहिर किया है. उनकी जीत पर बधाई देते हुए पूर्व उप प्रमुख ने बताया है कि पान व तांती समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले व आई आई पी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने विधानसभा चुनाव में सहरसा सीट से अपनी जीत हासिल किया है. उन्होंने बताया है कि पान व तांती समाज के हक के लिए श्री गुप्ता विधानसभा में आवाज बुलंद करेंगे.