युवा ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित सरोज पर्यावरण के क्षेत्र में कर रहे उल्लेखनीय कार्य, वर वधू के स्वागत समारोह में पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

खोदावंदपुर,बेगूसराय। ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित खोदावंदपुर के सरोज कुमार पर्यावरण की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं. वह विगत तीन वर्षों से इस अभियान में जुड़े हुए हैं और विभिन्न अवसरों पर लोगों को अपने निजी कोष से हरित पौधा भेंट कर पौधरोपण के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने 22 फरवरी 2022 से अपने गांव दौलतपुर से इस अभियान का शुभारंभ किया. युवा ऑक्सीजन मैन के नाम से पहचाने जाने वाले सरोज कुमार न केवल पौधा रोपण करवाते हैं, बल्कि पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी भी उठते हैं. यह उनके रोजमर्रा का कार्य हो गया है. शुक्रवार को खोदावंदपुर पंचायत के बजही गांव निवासी राम शंकर महतो के छोटे पुत्र बीपीएससी शिक्षक आलोक रंजन एवं वधू कुमारी प्रीति के स्वागत समारोह में ऑक्सीजन मैन नाम से चर्चित सरोज कुमार ने हरित उपहार भेंटकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प दिलाया. इसके तत्पश्चात उन्होंने वर वधू से पौधरोपण कर गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शादी के अवसर पर पौधरोपण का संस्कार विकसित होना चाहिये. युवा ऑक्सीजन मैन ने उपस्थित लोगों से शादी, मुंडन, रिशेप्शन, छठी, सालगिरह समेत अन्य कार्यक्रमों में पौधरोपण करने का आग्रह किया. आज वैश्विक तापन में वृद्धि और पर्यावरण की सुरक्षा एक अहम सवाल ही नहीं, बल्कि ज्वलंत मुद्दा बन गया है. साथ ही उन्होंने कहा इससे निजात का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक पौधरोपण पर विशेष बल देना होगा. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक राम शंकर महतो ने कहा कि जब इस पौधें से प्राप्त फल को वर-वधू ग्रहण करेंगे तो हमेशा अपने शादी के दिन को याद करते रहेंगे. सरोज कुमार के इस कार्य की लोग भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं.