खोदावंदपुर,बेगूसराय। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ले स्थित वार्ड एक में तीन घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने तीन बक्सा का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति गायब कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बरियारपुर पश्चिमी गांव के मोहम्मद सिद्दीकी कव्वाल के पुत्र रुस्तम फरीदी, आजम फरीदी एवं मोहम्मद इरशाद के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी के घर से बाहर रहने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने घर का ताला खुले रहने पर इसकी सूचना गृहस्वामी को फोन से दिया. लोगों ने देखा कि घर के सभी कमरे की सामग्री बिखरी है. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली में बेटी दामाद के यहां रहकर मसोमात जमीला खातून इलाज करवा रही थी. पंद्रह दिन पहले इलाज में बेटी दामाद के यहां गयी थी और बीच-बीच में आकर घर की देखरेख करती रहती थी. इसी बीच सुनशान घर समझकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इरशाद कर्ज लेकर घर का निर्माण कार्य किया था, जो अधूरे छोड़कर प्रदेश मजदूरी करने चला गया था. उसकी पत्नी अफसाना खातुन अपनी नानी के यहां हाजीपुर में रह रही है. सुनशान घर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्थानीय पुलिस को दी है.