स्कूल संचालक के पुत्र को बेरहमी से पीटकर किया जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सागी गांव में एक निजी स्कूल के संचालक के पुत्र को पीट पीटकर जख्मी कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जख्मी युवक के पिता व सागी पंचायत के वार्ड 10 निवासी ताजुद्दीन सिद्दीकी ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की फरियाद किया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि जब उसका 15 वर्षीय पुत्र आदिल सिद्धिकी बच्चों को छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में उसका ग्रामीण व बक्सन टोल निवासी मोहम्मद गुलाब का पुत्र मोहम्मद बादशाह उसके पुत्र को बेरहमी से पीट- पीटकर घायल कर दिया. जख्मी युवक को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है.
जख्मी युवक के पिता ने घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.