भाजपा का चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी के लिए की गयी बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले भाजपा के चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गयी. भाजपा नेता व मेघौल गांव निवासी डॉ रंजीत कुमार सिंह के निवास स्थान पर हुई भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति बनायी गयी. इस बैठक में पार्टी के मंडल संयोजक अजय कुमार सिंह, जिला महामंत्री राम प्रवेश सहनी, विधानसभा प्रभारी सुनील कुमार सिंह, जिला मंत्री पल्लवी कुमारी, उपेंद्र सहनी, मंडल अध्यक्ष अनमोल शरण, शंकर कुमार यादव, अनिल वर्मा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुये. बैठक में सर्वसम्मति से इस कार्यक्रम का आयोजन भुसारी कोल्ड स्टोरेज, कोरजाना में करने का निर्णय लिया गया. पार्टी के नेताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान मध्य प्रदेश के सांसद बी डी शर्मा, पार्टी के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा समेत कई अन्य नेता भाग लेंगे.