आदर्श आचार संहिता लागु होते ही स्थानीय प्रशासन अलर्ट, सीमा क्षेत्रों में की गयी बेरिकेटिंग

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 6 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट है. विगत 6 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागु होते ही प्रशासन सजग हो गया है.खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की सीमावर्ती इलाकों में बेरिकेटिंग कर चौकसी बढ़ा दी गयी है. चुनाव संपन्न कराने बाहर से आये सीमा सुरक्षा बल के एक कम्पनी से अधिक जवानों की ड्यूटी इन स्थलों पर शिफ्ट के हिसाब से लगा दी गयी है. वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सीमावर्ती समस्तीपुर जिला से सटे सागी जीरोमाईल चौक एवं फफौत पुल चौक, चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र की सीमावर्ती मेघौल धर्मगाछी चौक, मलमल्ला- कुम्भी सीमावर्ती चौक, छौड़ाही थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चलकी चौक तथा दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक पर बेरीकेटिंग कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बिना कागजात एवं हेलमेट के वाहन नहीं चलावें.ऐसा नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि 50 हजार से अधिक रुपये लेकर चलने वालों का रुपया भी जप्त कर लिया जायेगा. बताते चलें कि बुधवार को बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, सीओ प्रीति कुमारी एवं थानाध्यक्ष चंदन कुमार की टीम ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सरकारी पोस्टरों को पुलिस बलों के सहयोग से हटवाया.
आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मी:-
आगामी 6 नवंबर को होने वाले चरिया बरियारपुर विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. बताते चलें कि इस चुनाव की अधिसूचना आगामी 10 अक्टूबर को जारी कर दी जायेगी. प्रत्याशी आगामी 10 से 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को किया जायेगा, जबकि प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान आगामी 6 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी. मिली जानकारी के अनुसार चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 70 हजार 925 मतदाता मतदान कार्य में भाग लेगें, इनमें 1 लाख 43 हजार 84 पुरुष एवं 1 लाख 27 हजार 831 महिला वोटर शामिल हैं.