मेघौल गांव में पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से बालक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खोदावंदपुर,बेगूसराय। पानी भरे गड्ढे में डूब जाने से एक बालक की मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार को मेघौल गांव में घटी. मृतक बालक की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी राम सेवक सहनी के 7 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गयी. बालक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि रितेश मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त था. वह खेलने के लिए घर से निकला था. खेलने के क्रम में वह घर के बगल में पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, जिसे कोई नहीं देखा. बहुत देर तक घर नहीं लौटने पर जब उसकी खोजबीन की गयी तो उसकी शव पानी से भरे गड्ढे में मिली. रितेश अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. रितेश की मौत पर उसकी मां मनीषा कुमारी, पिता राम सेवक सहनी एवं दोनों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी जानकारी मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने दी है.