खोदावंदपुर में काली पूजा को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, श्रद्धालुओं में दिखा गजब का उत्साह

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मां वैष्णवी काली पूजा समिति खोदावंदपुर के द्वारा गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से मुसहरी, खोदावन्दपुर गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से सीमान चौक, सर्किल चौक, तारा चौक से फफौत पुल के रास्ते बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ उसी रास्ते से गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. शोभायात्रा में 351 कलशधारियों ने भाग लिया. इस कलश शोभायात्रा के सफल आयोजन में खोदावंदपुर के पूर्व मुखिया राम पदार्थ महतो, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, सरपंच दिलदार हुसैन, पंसस प्रतिनिधि नवीन कुमार धर्मा, शिक्षक अवनीश कुमार वर्मा, ग्रामीण जवाहर महतो, सीताराम महतो, सरोज कुमार, राजेश कुमार, रवीन्द्र कुमार, महेश महतो, नीरज कुमार समेत अनेक लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रही. इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक सह मां वैष्णवी काली पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय काली पूजा का आयोजन किया गया है, इसमें प्रतिदिन सुबह में चण्डी हवन यज्ञ किया जायेगा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जायेगा. इसमें किशोरी जी के द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा. इसके अलावे गांव के युवा कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन भी किया जायेगा. इस चार दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है. लोगों का कहना है कि इस काली मंदिर में पूजा अर्चना करने से मनोरथ पूर्ण होता है. यहां दूर-दराज से लोग आते हैं. शोभायात्रा में पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित खोदावंदपुर अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल भी तैनात थे.