खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास का प्रयास करूंगा. यहां की विभिन्न समस्याओं का निराकरण भी करूंगा. जलजमाव, रोजगार, शिक्षा जैसी मुख्य समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. कावर झील का सौंदर्यकरण किया जायेगा. यह वादा चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा ने यहां के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से किया है. रविवार को खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र फफौत पंचायत अंतर्गत तारा गांव स्थित एक विवाह भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बातें कही. राजद प्रत्याशी ने कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज एवं एक बीएड की सख्त जरूरत है. इस समस्या का निदान भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की एनडीए की नीतीश सरकार ने लोगों को केवल विकास का सब्जबाग दिखाया. इस सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया. नीतीश सरकार की पूर्ण नशाबंदी योजना विफल रही. महागठबंधन के प्रत्याशी ने कहा कि वह भी यहां का बेटा ही हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी मतभेद को मिल जुलकर सुलझा लिया जायेगा. महागठबंधन के सभी साथी एकजुट हैं. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, त्रिवेणी महतो, कुमारी सावित्री कुशवाहा, छौड़ाही प्रखंड राजद अध्यक्ष मनोज यादव, खोदावंदपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, चेरिया बरियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेन्द्र राम,ऐजनी पंचायत के मुखिया पंकज दास, पान समाज के सीताराम दास, राजद नेता कैलाश यादव, प्रमोद कुशवाहा, किशोर कुणाल, रमेश यादव, राजेश रजक, मोहम्मद इस्तियाक, बलवंत यादव, माले नेता अवधेश कुमार समेत अनेक महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.