युवा शक्ति प्रतियोगिता परीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी ग्राम में युवा शक्ति के सौजन्य से एक भव्य प्रतियोगिता परीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र व छात्रा के अलावे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा भी शामिल हो सकते हैं. युवाओं में प्रतियोगिता की भावना, आत्मविश्वास और शिक्षा के प्रति रुचि को बढ़ाना, साथ ही आने वाले बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम आगामी 22 अक्टूबर बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरी में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी 25 अक्टूबर 2025 को पुरसकृत भी किया जायेगा. इस कार्यक्रम में कविता, नृत्य, संगीत, भाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा के शुभ अवसर पर आगामी 27 अक्टूबर की शाम किशोरी जी के मुखारविन्द से भजन का होना भी निश्चित किया गया है.