खोदावंदपुर,बेगूसराय। आसन्न दीपावली, काली पूजा एवं लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के मौके पर आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी के बच्चों ने अपना जलवा दिखाया. स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदूषण मुक्त दिवाली बनाने के संदर्भ में लोगों को प्रेरित किया गया. स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया. एक ओर जहां दीप निर्माण प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर का क्लात्मक दीप बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर रंगोली निर्माण प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया. इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 की राधा व पुष्पांजलि को प्रथम, कक्षा 4 की निधि, सृष्टि, काजल, सुप्रिया व माहिरा को द्वितीय, कक्षा 7 की साक्षी व अनुराधा को तृतीय, कक्षा 5 की साक्षी, सिकी, आंचल शमा परवीन को चतुर्थ, कक्षा 3 की सोनी, शालू, मौसम, अस्मिता, स्वीटी, अनुप्रिया, यीशु को पांचवां स्थान मिला. इसके अलावे स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का शपथ दिलवाया. इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक राजाराम महतो ने दी.